Sunday, 22 January 2012

ज़रिया

हर कश्ती का वजूद 
दरिया से है ..
तो जुस्तजू साहिल की
क्यूँ है ?

क्यूंकि हर कश्ती  को
 साहिल तो पहले से ही 
मयस्सर है ,

बस वहाँ तक जाने का ज़रिया
वो लहरों वाला दरिया है ..

(मयस्सर - written in destiny, जुस्तजू - search, quest)


-स्वतःवज्र
 

स्वर ♪ ♫ .... | Creative Commons Attribution- Noncommercial License | Dandy Dandilion Designed by Simply Fabulous Blogger Templates