Monday, 2 January 2012

"नए साल के मायने चुनमुन जी !"



नया साल गरम मैगी सा है,
झटपट खा लो जी !
इससे पहले कि ठंडा हो जाये |

नया साल रंगीन इन्द्र-धनुष सा है,
रंग चुरा लो सातों !
इससे पहले कि गायब हो जाये |

नया साल ताज़े मुलायम सीमेंट सा है,
बना दो निशान इसपे !
इससे पहले कि जम जाये |

नया साल ओस की चमकीली बूंदों सा है,
पी लो इस शबनम को !
इससे पहले कि गरम धूप बरस जाये |

नया साल काले भारी मेघों की बरखा सा है,
जमा कर लो सारी बूँदें !
इससे पहले कि बादल सूख जाएँ |

नया साल हल्की गरम धूप सा है,
नहा लो इसमें जी भर के !
इससे पहले कि कड़ी दोपहर आ जाये |

नया साल सुनहले अधूरे ख्वाब सा है,
उड़ लो हलके पंखों पे !
इससे पहले कि नींद खुल जाये |

नया साल माँ के कोमल स्पर्श सा है,
सो लो गोद में मम्मी की !
इससे पहले कि जवानी आ जाये |

नया साल मेरे तुम्हारे प्यार सा है,
एकदम नया और सदियों पुराना भी,
और यह हरदम रहेगा....
चाहे मैं ना रहूँ-
पास तुम्हारे,
जैसे आज हूँ-
कोसों दूर |
यह हरदम रहेगा-
पास तुम्हारे |

मेरा नया साल तुम हो,
इसलिए मुझे कोई फ़िक्र नहीं,
कोई कमी नहीं-
मेरी मैगी गर्मा गरम,
मेरा इन्द्रधनुष रंगीन,
मेरा सीमेंट मुलायम सा,
मेरी हलकी सी धूप,
मेरी चमकीली ओस,
माँ का स्पर्श निश्छल,
मेरे ख़्वाबों के हल्के पंख,
बरखा कि नन्ही बूँदें,
सब तुम हो....
इसलिए हर पल मेरे लिए-
नए साल सा है चुनमुन!
और हर नए साल में है-
जन्मदिन तुम्हारा!

यह नया साल मेरे भाई, तुम्हारे जन्मदिन सा है,
असीम महत्वाकांक्षाओं और कठिन परिश्रम का है,
उठो और पसीना बहाओ,
इससे पहले कि यह बीत जाये !

नया साल तुम्हारे जन्मदिन सा है,
इसलिए अखण्ड-यश को जाओ !
इससे पहले कि यह बीत जाये !

नया साल तुम्हारे जन्मदिन सा है,
और मेरा नया साल तुम हो !
मेरे पास देने को कुछ नहीं है,
बस प्यार और आशीर्वाद है,
जो कभी नहीं बीतेगा !

:) :) :) जन्मदिन की शुभकामनाएँ :) :) :)
भोजपुरी में बोले तो happy birthday!!!

-सस्नेह,
तुम्हारा शिरीष भैया
:) :) :)


( छोटे भाई के जन्म दिन पर सस्नेह )
 

स्वर ♪ ♫ .... | Creative Commons Attribution- Noncommercial License | Dandy Dandilion Designed by Simply Fabulous Blogger Templates