ए eco friendly!
Nature के रक्षक !!
मैं भी हूँ Nature !!!
हरे पेड़ों से मैंने पूछा ,
कौन काटे तुझे ?
पेड़ों ने डाली झुका दी और कहा ,
Its eco friendly!
कौन काटे तुझे ?
पेड़ों ने डाली झुका दी और कहा ,
Its eco friendly!
Nature के रक्षक!!
और पेड़ हँसने लगे ज़ोर से .. हाहाहा ...
और पेड़ हँसने लगे ज़ोर से .. हाहाहा ...
गन्दी हवा से मैंने पूछा ,
यह किसका धुआं ?
हवा ने खाँसते हुए कहा ,
Its eco friendly!
यह किसका धुआं ?
हवा ने खाँसते हुए कहा ,
Its eco friendly!
Nature के रक्षक!!
और हवाएं हँसने लगीं ज़ोर से ..
हाहाहा ...
हाहाहा ...
गन्दी नदियों से मैंने पूछा ,
यह किसका chemical?
नदी ने गंदे आंसुओं के साथ कहा ,
Its eco friendly!
यह किसका chemical?
नदी ने गंदे आंसुओं के साथ कहा ,
Its eco friendly!
Nature के रक्षक!!
और नदियाँ हँसने लगी ज़ोर से ..
हाहाहा ...
हाहाहा ...
सूखी मिटटी से मैंने पूछा,
यह कैसा कचरा ?
मिटटी ने गंदे ढेलों के साथ कहा ,
Its eco friendly!
यह कैसा कचरा ?
मिटटी ने गंदे ढेलों के साथ कहा ,
Its eco friendly!
Nature के रक्षक!!
और मिटटी हँसने लगी ज़ोर से ..
हाहाहा ...
हाहाहा ...
तो क्यों हँसते हो तुम चारों ?
डरो मुझ eco friendly se,
मैं हूँ वह ,
nature का भक्षक !
डरो मुझ eco friendly se,
मैं हूँ वह ,
nature का भक्षक !
पेड़ झूम के बोले ,
नदियाँ लहरा के ,
हवा का झोंका ,
मिटटी साथ लाकर बोला -
नदियाँ लहरा के ,
हवा का झोंका ,
मिटटी साथ लाकर बोला -
E eco friendly!
हम सब हैं Nature ,
विचारों से,
विचारों से,
औजारों से,
क्यूँ काटे हमें ?
क्यूँ बाँटे हमें इस तरह ?
क्यूँ बाँटे हमें इस तरह ?
तुझ में हैं हम सब ,
हमसे हो तुम सब,
हमसे हो तुम सब,
भागोगे कब तक ?
जागोगे कब तक ?
ए eco friendly!
Nature के रक्षक !!
हम सब हैं Nature !!!
-Swarochisha "Swatahvajra"
:)
:)