लहर से ठहर तक
तगर से ज़हर तक
बहुत फ़ासले हैं
डगर से शहर तक
जतन से पतन तक
अगन से पवन तक
बहुत फ़ासले हैं
चमन से अमन तक
इधर से उधर तक
शिखर से अधर तक
बहुत फ़ासले हैं
मेहर से क़हर तक
जुनूँ से सुकूँ तक
चलूँ से रुकूँ तक
बहुत फ़ासले हैं
कटूँ से झुकूँ तक
लगूँ से बनूँ तक
जलूँ से बुझूँ तक
बहुत फ़ासले हैं
सहूँ से कहूँ तक
सितम से रहम तक
नरम से गरम तक
बहुत फ़ासले हैं
जनम से मरण तक
महक से बहक तक
सिसक से पलक तक
बहुत फ़ासले हैं
सड़क से फलक तक
अकल से शकल तक
तरल से गरल तक
बहुत फ़ासले हैं
अज़ल से गज़ल तक
(अपूर्ण)