देखो तपती दुपहरी
रास्तों में बहता लावा
गरम लू के अंगारे
सब टशन में हैं पूरे
छू लो
तो उँगली जल जाएगी .
मैं नया हूँ
इस मोहल्ले में इनके
इन्हें मेरा पता नहीं
मुलाक़ात होगी मुझसे तो
बारिश हो जाएगी...
मन की रेत पर नहीं, यहाँ इस चट्टान पे लिखूँगा अब, जब मैं न मिलूं, पढ़ लेना, मेरे स्वर हैं, गुनगुनाओ कभी जब, मुझको महसूस करोगे !
स्वर ♪ ♫ .... | Creative Commons Attribution- Noncommercial License | Dandy Dandilion Designed by Simply Fabulous Blogger Templates