तुम थे अकेले हो अकेले
जीत मिलती है अकेले
सिंह रहते हैं अकेले
घाव सहते हैं अकेले
माँ जनमती है अकेले
मृत्यु वरती है अकेले
ध्वज फहरता है अकेले
मन ठहरता है अकेले
सूर्य जलता है अकेले
शौर्य पलता है अकेले
न थे तुम न ही रहोगे
यश बचेगा बस अकेले !
यश बचेगा बस अकेले...