लोग कहते हैं दिखाई क्यूँ नहीं देते मियाँ
हम ये कहते हैं के चश्मे साफ़ तो कर लीजिये
लोग कहते हैं चलो जंतर पे मंतर फूँकने
हम ये कहते हैं के दिल को पाक ही कर लीजिये
लोग कहते हैं वजीर-ए -मुल्क़ ही नाक़ाम है
किसने रोका है ये करतब आप ही कर लीजिये
लोग कहते हैं वो करते इश्क हैं बेइंतेहा
हम ये कहते हैं कभी इज़हार भी कर लीजिये
लोग कहते हैं ये पत्थर ख़ूबसूरत है बहुत
तोड़कर इनको भी बुत तैयार मत कर लीजिये
लोग कहते हैं तुम्हारे शेर चुभते हैं बहुत
हम ये कहते हैं हमें भी साँस लेने दीजिये
*स्वर*